World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. वहीं इस मैच से पहले कीवी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर को लगता है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में ब्लैककैप के खिलाफ खेलने से घबराएगी. टेलर ने कहा, 'चार साल पहले भारत टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में था. लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें न्यूजीलैंड से हार मिली थी.'
"इस बार भारत और भी बड़ी दावेदार है. घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने लीग स्टेज मैचों के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन जब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं होता तो न्यूजीलैंड की टीम बहुत खतरनाक हो सकती हैं. रॉस टेलर के हिसाब से अगर कोई ऐसी टीम है जिसका सामना करने में भारत घबराएगा, तो वह न्यूजीलैंड की टीम होगी.'
ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए Virender Sehwag, पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर को भी यह सम्मान
टेलर ने आगे कहा, "हमारे सामने कड़ी चुनौती है, लेकिन 2019 में भी ऐसा ही था. यह दो दिन का मैच था (बारिश के कारण). यह मेरे लिए अजीब स्थिति थी. मैं रात को नॉटआउट था. यह टेस्ट क्रिकेट में भी काफी नर्वस करने वाला होता है, वनडे को तो छोड़ ही दीजिए और वह भी विश्व कप सेमीफाइनल."