World Cup 2023: वानखेड़े स्टेडियम में Glenn Maxwell ने मचाया तांडव, दिग्गज क्रिकेटर्स ने की जमकर तारीफ

Updated : Nov 08, 2023 08:15
|
Editorji News Desk

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का मैदान पर जो तूफान देखने को मिला, वो वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों के पन्ने में दर्ज हो गया. अफगानिस्तान की तरफ से मिले 292 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 91 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी.

ऐसे में मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया.  दूसरी पारी के दौरान मैक्सवेल को पैरों में क्रैम्प की समस्या हुई, लेकिन मैक्सवेल ने मैदान नहीं छोड़ा और वे अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे. इस पारी के बाद से ही ग्लेन मैक्सवेल सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं.

मैक्सवेल की इस पारी की तारीफ को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उनकी जमकर तारीफ की. सचिन तेंदुलकर ने इस पारी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "जादरान की पारी अफगानिस्तान को अच्छी स्थिति में लाई. अफगानिस्तान ने दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की और 70 ओवर तक बढ़िया क्रिकेट खेला. लेकिन आखिरी के 25 ओवरों में मैक्सवेल की पारी उनका भाग्य बदलने के लिए काफी थी. मैक्स प्रेशर से लेकर मैक्स परफॉर्मेंस. ये वनडे क्रिकेट की अब तक की बेस्ट पारी है जो मैंने अपनी जिंदगी में देखी है.”


वीरेंद्र सहवाग ने मैक्सवेल की तारीफ में लिखा, "चेज करते हुए 200 रन, वनडे इतिहास की सबसे महान पारियों में एक. ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी. पैट कमिंस ने दूसरे छोड़ से अच्छा साथ दिया. इस पारी को लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा."

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "क्रिकेट फील्ड पर सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत पारियों में एक... अब तक की सबसे महान पारियों में एक. इस पारी ने कभी न हार मानने की सीख दी. मैक्सवेल के लिए तालियां, यह अविश्वनीय पारी है."

माइकल वॉन ने लिखा, “वनडे की सबसे बड़ी पारी. आप इसे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम भी कह सकते हैं.”  

Glenn Maxwell

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video