क्रिकेट जगत में अभी से उन संभावित उम्मीदवारों की चर्चा जोरों पर है, जो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. इसमें सरफराज अहमद, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, जो बाबर को रिप्लेस कर सकते हैं.
World Cup 2023: वानखेडे स्टेडियम में आया डिकॉक-क्लासेन का तूफान, साउथ अफ्रीका का पहाड़ जैसा स्कोर
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार है. 2024 वर्ल्ड कप और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बाबर आजम को बतौर कप्तान रखने की संभावना बेहद कम है. सभी फॉर्मेट में कप्तानी संभालने वाले बाबर आजम को नतीजे देने में नाकाम रहने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ अप्रत्याशित हार भी शामिल है. अगर पाकिस्तान यहां से सेमीफाइनल में जगह बना लेता है तो ही बाबर के पास कप्तान के रूप में बने रहने का कोई मौका होगा.
सूत्रों ने कहा है कि बाबर की अगुवाई वाली टीम अगर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले बिना स्वदेश लौटती है तो बाबर कप्तानी से अपने इस्तीफे की घोषणा भी कर सकते हैं.