India vs Bangladesh, World Cup 2023: भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अब चोट से रिकवर हो गए है. शाकिब नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए भी दिखाई दिए हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रैक्टिस सेशन के बाद शाकिब को कोई दर्द महसूस नहीं हुआ. ऐसे में शाकिब अब भारत-बांग्लादेश मैच में खेलते हुए नजर आ सकते है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान शाकिब चोटिल हो गए थे.
बता दें कि शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम की रीढ़ माना जाता है. शाकिब अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत के खिलाफ शाकिब का अनुभव उनकी टीम के लिए काम आ सकता है. ऐसे में शाकिब की वापसी से बांग्लादेश टीम को ना सिर्फ मजबूती मिलेगी, बल्कि टीम में एक अच्छा बैलेंस भी देखने को मिलेगा.