World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने केएल राहुल की पारी को धीमी बताते हुए उनकी आलोचना की.
शोएब ने ए-स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'टीम इंडिया जब जल्दी विकेट खो देती है तो राहुल काफी जिम्मेदारी ले लेते है. अगर आप उनकी 107 गेंद में 66 रन की पारी देखेंगे तो पाएंगे कि केएल राहुल पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे थे. राहुल को यह नहीं करना चाहिए था.'
शोएब ने आगे कहा, 'राहुल को अपना गेम खेलना चाहिए था. अगर आप मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं और बाउंड्री आसानी से नहीं मिल रही है तो आपको कम से कम स्ट्राइक रोटेट करते रहना चाहिए. लेकिन राहुल ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने बहुत ज्यादा डॉट बॉल खेली.'
बता दें भारत के शुरूआती 3 विकेट गिरने के बाद 11 से 40 ओवर के दौरान सिर्फ 2 ही बाउंड्री आई. इस दौरान राहुल क्रीज पर थे. जिसे लेकर उन पर धीमी बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल उठे. शुरुआती 10 ओवर में तेज खेलने के बाद टीम इंडिया को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.