टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के 45वें मुकाबले में 410 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी.
शुभमन गिल के 51 रनों पर आउट होने के बाद रोहित भी ज्यादा देर तक टिक ना सके और 61 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संवारने का काम किया. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 128 गेंदों पर 208 रनों की साझेदारी की.
श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली वहीं केएल राहुल के बल्ले से 102 रन निकले. बता दें कि वनडे क्रिकेट में ये टीम इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. टीम इंडिया ने साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे.