Shubman Gill's Health Update: टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल को एक दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है .ऐसे में गिल दोबारा होटल में लौट आए हैं और वे आराम कर रहे हैं. दरअसल, डेंगू से पीड़ित शुभमन गिल के प्लेटलेट काउंट अचानक कम हो गए थे. जिस वजह से उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
BCCI के एक सूत्र ने बताया, ''शुभमन गिल को पिछले कुछ दिनों से चेन्नई के टीम होटल में ड्रिप चढ़ रही थी। हालांकि, उनकी प्लेटलेट गिरकर 70,000 पहुंच गई थी। डेंगू के मरीज की प्लेटलेट एक लाख के नीचे जाए तो एहतियात बरतने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। गिल को अस्पताल में भर्ती किया गया और रविवार को उनके सभी टेस्ट हुए। सोमवार की शाम गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।''
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद KL Rahul का था ऐसा रिएक्शन, किया खुलासा
गिल की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि, वे 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन 14 अक्टूबर को भारत-पाक मुकाबले में उनके खेलने को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ हैं. शुभमन गिल की अनुपस्थिति टीम इंडिया के लिए मायने रखती हैं, क्योंकि गिल इस साल वनडे फोर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
गिल ने साल 2023 में वनडे की 20 पारियों में 72.35 की औसत से कुल 1230 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, शुभमन एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की 6 पारियों में 302 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे. इसके अलावा गिल की गैर-मौजूदगी में ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. जिसके चलते बतौर ओपनर खिलाड़ी भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है.