टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के अभियान में अब अपना सबसे बड़ा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने गुड न्यूज देते हुए कहा है कि शुभमन गिल के खेलने की संभावना 99 प्रतिशत है.
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फुल चार्जअप हैं रोहित शर्मा, दिए तमाम सवालों के जवाब
हालांकि बुखार की थकान अभी चिंता का विषय बनी हुई है. गिल वर्ल्ड कप शुरू होते ही डेंगू से पीड़ित हो गए थे और भारत के पहले 2 वर्ल्ड कप मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. यही वजह है कि वह दिल्ली के लिए भी रवाना नहीं हुए थे.
लगभग 40 मिनट तक चले अपने पहले सेशन के बाद गिल पर थकान काफी हो रही थी. गिल इस साल वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 72 की औसत से 1230 रन निकले हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं.