World Cup 2023: 'लंबे समय खेलना पड़ेगा...', Sourav Ganguly ने पाकिस्तान को समझाया सफलता का सीक्रेट

Updated : Nov 12, 2023 15:54
|
Editorji News Desk

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ 93 रनों से मिली हार के साथ पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को लेकर पाकिस्तानी टीवी चैनल ए सपोर्ट्स ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान सौरव गांगुली ने बात की. इस दौरान रिपोर्टर ने सौरव से भारतीय टीम की मजबूती में आईपीएल के योगदान को लेकर सवाल पूछा. 

इस पर गांगुली ने कहा, "सिर्फ आईपीएल नहीं. सिर्फ आईपीएल इतना बड़ा बदलाव नहीं ला सकता. मैं हमेशा मानता हूं कि क्वालिटी 4 दिन और 5 दिन वाले क्रिकेट में ही बनती है. ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलोगे तो मिडीआक्रिटी आ जाएगा. मैं हमेशा बोलता हूं कि खेलो टी20, पैसे बनाओ टी20 से, लेकिन अगर क्वालिटी प्लेयर बनना है तो लंबे समय खेलना पड़ेगा. हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो वसीम भाई जैसे दिन में 25-30 ओवर डाल सके, नया बॉल में तेज, पुराना बॉल में तेज, चार ओवर से प्लेयर नहीं बनते."

पाकिस्तान टीम की बढ़ेगी मुसीबतें, वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे Babar Azam- रिपोर्ट्स

गांगुली ने कहा, 'तो, मेरे ख्याल से सिर्फ आईपीएल नहीं, हमारा पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा है. इतने मैच होते हैं, इतने खिलाड़ी हैं, पैसा तो है ही इंडियन क्रिकेट में, वो हम लकी है कि, मैं देखा हूं तीन साल बोर्ड प्रेसिडेंड बनकर भी कि टेंडर खोलने की जरूरत नहीं होती है, इतने लोग आकर खुद देते हैं, तो वो एक कारण है. और सबसे बढ़िया चीज है कि वो पैसा सही दिशा में उपयोग होता है, खिलाड़ियों के ऊपर उसका इस्तेमाल होता है.'

गांगुली ने आगे कहा, 'फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खिलाड़ियों की पेमेंट काफी ज्यादा बढ़ी है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत सारे मैच होते हैं. सितंबर में सीज़न शुरू होता है, और मार्च में खत्म होता है, और उसके बाद आईपीएल, जो मई तक होता है. तो एक फर्स्ट क्लास खिलाड़ी सितंबर से मई तक क्रिकेट ही खेलता रहता है, और हर फॉर्मेट टी20, 50 ओवर, 4 दिन, 5 दिन, हर तरीके का क्रिकेट खेलते हैं.'

ODI World Cup 2023

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video