क्रिकेट श्रीलंका ने मंगलवार को धनुष्का गुणतिलका पर आस्ट्रेलिया में यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है. इसके साथ ही उनकी नेशनल टीम में वापसी का रास्ता खुल गया है.
श्रीलंका क्रिकेट की स्वतंत्र जांच समिति ने उन पर नवंबर 2022 में लगाया गया बैन पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है. न्यू साउथ वेल्स की जिला अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है और वह तीन अक्टूबर को श्रीलंका लौट आए हैं.
नवंबर 2022 में गुणतिलका पर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. वह उस समय टी-20 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में थे. उन्हें चार दिन तक चले ट्रायल के बाद निर्दोष करार दिया गया और सारे आरोपों से बरी कर दिया गया.