World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन करने विराट कोहली को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, गावस्कर ने कोहली को लेकर कहा कि विराट 5 नवबर को अपना 50वां वनडे शतक लगाएंगे.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,” विराट कोहली अपना 50वां वनडे शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन स्टेडियम में लगाएंगे. वह अपने जन्मदिन पर ऐसा करें, इससे बेहतर क्या हो सकता है. मुझे ऐसा होता दिखाई दे रहा है.”
बता दें कि कोहली वनडे में अबतक कुल 48 शतक लगा चुके है. ऐसे में 50 वनडे शतक पूरे करने के लिए कोहली को पहले 49वें शतक को लगाना होगा. कोलकाता पहुंचने से पहले कोहली के पास इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ इस शतक को बनाने का मौका होगा.
विराट का यह टूर्नामेंट अब तक काफी अच्छा रहा है. कोहली 5 मैचों में 118 की औसत से कुल 354 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान कोहली ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए है.