ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम आज दिवाली के दिन नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय खिलाड़ी धूमधाम से दिवाली पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दिवाली पार्टी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान सभी खिलाड़ी भारतीय शेरवानी पहनकर सज-धजकर पहुंचे थे. सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाई भी दी. इस दौरान युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) हंसी मजाक भी करते हुए नजर आए.
बता दें कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच हारी नहीं है. ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतकर टीम इंडिया दिवाली पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा देना चाहेगी. दोनों टीमों की तुलना में भारतीय टीम नीदरलैंड्स पर काफी भारी नजर आती है, लेकिन टीम इंडिया नीदरलैंड्स को किसी भी तरह से हल्के में नहीं लेना चाहेगी.