World Cup 2023: तीसरी बार वर्ल्डकप जीतने का भारत का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से कारारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में महज 240 रन ही बना सकी थी.
केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक ना सका. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की थी. केएल राहुल के बल्ले से 66 रन निकले वहीं विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं हेजलवुड और कमिंस ने 2-2 विकेट झटके. 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में रनचेज कर लिया.
CWC 2023 Final: फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुसने वाले फिलिस्तीनी समर्थक जॉन ने बताई इसकी वजह
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 120 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेली.इस पारी के दौरान हेड के बल्ले से 15 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली. ये ऑस्ट्रेलिया के लिए 6वीं वर्ल्डकप जीत है.