World Cup 2023: वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रविवार को अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर बड़ा पलटवार किया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान दर्शकों के बीच हुबहू भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कैरेबियन स्टार सुनील नारायण की तरह दिखने वाले हमशक्ल फैन इस मैच को एकसाथ एन्जॉय करते नजर आए. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है. इतना ही नहीं, फैंस इन फोटो को देखने के बाद कन्फ्यूज भी हो गए.
Danish Kaneria ने पाकिस्तान में अपने साथ हुए धार्मिक भेदभाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, देखें Video
बता दें कि इस मुकाबले में मिली हार के बाद इंग्लैंड और अफगानिस्तान टीम पॉइंट्स टेबल में 2-2 अंकों के साथ बराबरी पर आ गई है. पिछले मुकाबले में भारतीय टीम से हार झेलने वाली अफगानिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते इंग्लैंड इस मुकाबले को 69 रन से हार गया.