विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में गजब कर दिया है. विराट ने 106 गेंदों पर शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विराट के नाम अब वनडे क्रिकेट में कुल 50 शतक दर्ज हैं.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए विराट ने संयम का परिचय देते हुए ना केवल टीम इंडिया की पारी को संवारा बल्कि टीम इंडिया के लिए बड़े स्कोर की नींव भी रखी. खबर लिखे जाने तक विराट ने 108 गेंदों पर 106 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला.