टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी. इस मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में एक खास मेडल भी दिया गया.
World Cup 2023: बीच वर्ल्ड कप में भारत से निकाली गईं पाकिस्तानी एंकर! वजह आई सामने- रिपोर्ट्स
विराट ने कंगारू टीम के खिलाफ 85 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. यही नहीं उन्होंने फील्डिंग में कमाल दिखाया. कोहली को इस मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की मौजूदगी में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया.
मजेदार बात यह है कि विराट ने भी यह अवॉर्ड मिलने पर जश्न मनाया. विराट कोहली को मेडल दिए जाने के इस वीडियो को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.