ICC Latest Ranking: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी हैं। जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ हैं. कोहली वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि शुभमन गिल 830 रेटिंग के साथ दूसरे, तो पाक कप्तान बाबर आजम 835 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए है.
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
बता दें कि शुभमन गिल डेंगू की वजह से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच नहीं खेल पाए थे और अब वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे है. जबकि बाबर आजम वर्ल्ड कप के दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए है. ऐसे में शुभमन गिल वापसी के बाद अगर कुछ अच्छी परियां खेलने में सफल रहते हैं तो इस शीर्ष स्थान पर बाबर की बजाय गिल का कब्जा हो जाएगा.