World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भी 'फील्डर ऑफ द मैच' के तहत मिलने वाले मेडल देने की परंपरा बरकरार रही. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर की. जिसमे ट्रॉफी हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा के भाव नजर आए.
इस बीच भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच आकर टीम के खोए हुए आत्मविश्वास को लेकर कहा, 'मैं जानता हूं कि यह बहुत मुश्किल है और इस मैं दर्द को अच्छी तरह महसूस कर रहा हूं. हमने सब कुछ सही किया लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा.'
World Cup: 2003 वर्ल्डकप की यादें हुई ताजा, हार के बाद विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
दिलीप ने आगे कहा, 'जैसा कि राहुल भाई ने कहा कि हम सभी खुद पर गर्व कर सकते हैं. मैं इस ग्रुप के प्रत्येक खिलाड़ी की सराहना करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं जिन्होंने प्रेक्टिस सेशन में प्रतिबद्धता जताई.
इसके बाद दिलीप ने जब 'बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच' के लिए विराट कोहली के नाम की घोषणा की, तो सभी खिलाड़ी एक जुट होकर चीयर करने लगे. इस बीच जडेजा ने कोहली को ये मेडल पहनाया.