IND vs NZ Semi-Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला धीमी पिच पर खेले जाने की उम्मीद है. इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय मैनेजमेंट ने BCCI के क्यूरेटर से वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर से घास को हटाने के लिए कहा है.
बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज मैच के बाद थिंक टैंक ने वानखेड़े के क्यूरेटर को अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया था. इस रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि घरेलू टीम के मुंबई पहुंचने से पहले एक धीमा ट्रैक तैयार करने का संदेश दिया गया था. सूत्र ने इसे लेकर कहा कहा, ” यह टर्नर नहीं होगी, लेकिन टीम ने धीमी पिच की मांग की थी. यही मुख्य कारण था कि हमने घास हटा दी.”
बता दें कि भारत ने पिछले कुछ सालों में घरेलू मैदान पर धीमी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप से पहले अपने मैच धीमी पिचों पर कराने का अनुरोध किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम किसी भी हालत में ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप 2019-2021 में भी कीवी टीम ने भारत का खिताब जीतने का सपना तोड़ा था.