World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस 'मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो' वाले बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. दरअसल, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
जिसके बाद वकार यूनुस स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट शो में एरोन फिंच और शेन वॉट्सन से बात कर रहे थे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के दोनों दिग्गज खिलाड़ी ने जब वकार पर तंज कसा तो वकार ने कहा, 'मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो.”
बिग बैश लीग में Grace Harris ने टूटे बल्ले से ही जड़ दिया सिक्स, देखें उनका अविश्वसनीय शॉट
वकार के इस बयान को सुनकर फिंच और वॉट्सन भी हैरान हो गए. वहीं, फैंस को वकार का यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वकार की आलोचना करते हुए जमकर ट्रोल किया.
बता दें कि वकार ने फरयाल नाम की पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर से शादी की हुई है। इन दोनों के तीन बच्चे हैं। वकार अपने परिवार के साथ न्यू साउथ वेल्स के ऑस्ट्रेलियाई शहर कैसल हिल में रहते है।