पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है और उनकी तुलना विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम जैसे बल्लेबाजों से की है. रोहित ने एक बार फिर से नीदरलैंड के खिलाफ टीम को तेज शुरुआत दी.
इस पर अकरम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा जैसा कोई है. हम सम्राट कोहली, जो रूट, विलियमसन, बाबर आजम के बारे में बात करते हैं, लेकिन यह लड़का अलग है.'
अकरम ने रोहित की गेम को एडजस्ट करने और विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर लाने की काबिलियत की भी तारीफ की. साथ ही रोहित और इंजमाम-उल-हक के बीच समानता भी बताई.