ICC World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही कंगारू टीम ने फाइनल में प्रवेश भी कर लिया. जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई और हर बार की तरह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.
ऐसे में अब यह भी तय हो गया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मैच को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि यह एक मुश्किल विकेट था. पूरे खेल के दौरान दोनों टीमों पर प्रेशर भी रहा. हां, मैं काफी शांत था. मुझे लगता है कि पैटी (कमिंस) भी काफी शांत थे. जब मैच हमारे काफी करीब था, तो हमारे पास काफी समय था. फाइनल तक पहुंचना अच्छा है."
फाइनल मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल पर मिचेल स्टार्क ने कहा, "यही वर्ल्ड कप के बारे में है. आप पूरे समय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और हम निश्चित रूप से एक ऐसी टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं, जिसने पूरे टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है और वे अब तक एक भी मैच हारे नहीं हैं. हमने उनके खिलाफ टूर्नामेंट में पहला गेम खेला था और अब हमें आखिरी में उनसे मुकाबला करना है"
स्टार्क ने आगे कहा, 'फाइनल मुकाबला काफी जोरदार होने वाला है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों टीमों पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग लेवल पर दबाव होगा. मुझे लगता है कि यह क्रिकेट का एक शानदार मैच होने वाला है."