World Cup 2023: फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रही जंग के बीच फिलिस्तीन के समर्थन में दुनियाभर में आवाज उठाई जा रही है. कुछ ऐसा ही नजारा कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी देखने को मिला. जब इस मुकाबले को देखने आए दर्शकों ने स्टैंड्स में खड़े होकर फिलिस्तीन के सपोर्ट में फिलिस्तीनी झंडा लहराया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रही है.
वानखेड़े में बुधवार को होगा Sachin Tendulkar की प्रतिमा का अनावरण, एकनाथ शिंदे-फडणवीस रहेंगे मौजूद
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब फिलिस्तीन और इजराइल जंग की एंट्री वर्ल्ड कप 2023 में हुई है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मैच जिताऊ पारी गाजा के लोगों को समर्पित की थी. जिसे लेकर बड़ा बवाल भी देखने को मिला था.