World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पाकिस्तान टीम को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पीसीबी और कप्तान बाबर आजम पर लगातार सवाल उठा रहे है. इस बीच एक कार्य्रकम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर ऐसा शर्मनाक कॉमेंट किया, जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
रज्जाक ने पीसीबी की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर आप सोचते हैं कि मैं एक अच्छे संस्कारी और गुणी बच्चे के लिए ऐश्वर्या (राय बच्चन) से शादी करूंगा, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे."
रज्जाक के साथ उस कार्य्रकम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी बैठे थे और ये खिलाड़ी रज्जाक के इस जवाब पर ताली बजाते और खिलखिलाकर हंसते हुए दिखे.