World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान को हराकर बड़ा पलटवार करने वाली अफगानिस्तान टीम इस जीत के बाद बेहद ही खुश नजर आई. इस मुकाबले के बाद जब स्टेडियम में मौजूद अफगानी फैंस और टीम के खिलाड़ी अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे थे. वहीं अफगानिस्तान टीम के शानदार खिलाड़ी राशिद खान तो इस ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर ही नाचने लगे.
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान भी राशिद खान के इस जश्न में शामिल हो गए और दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर डांस भी किया. सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है.
वहीं इरफान ने इस लम्हे के फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने अपना वादा पूरा किया. राशिद ने मुझसे कहा था कि हम फिर जीतेंगे. मैंने उनसे कहा था कि मैं फिर डांस करूंगा.'
PAK vs AFG: पाकिस्तान की हार के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर भड़के Babar Azam, दिया बड़ा बयान
बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान को जीतने के लिए 283 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे अफगान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 49 ओवर में ही हासिल कर लिया. अफगान टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (113 गेंदों पर 87 रन) और रहमानुल्लाह गुरबाज (53 गेंदों पर 65 रन) ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई.
इन दोनों खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्रमश: नाबाद 77 और नाबाद 48 रन बनाए, जिससे अफगानिस्तान यह मैच जीतने में सफल रहा.