World Cup 2023: भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल डेंगू की वजह से वर्ल्ड कप के शुरूआती दो मैच नहीं खेल पाए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शुभमन गिल सुरक्षाकर्मियों के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई रहे हैं. इस दौरान गिल ने मास्क लगाया हुआ है.
बता दें कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में महामुकाबला खेला जाना है. ऐसे में गिल का एयरपोर्ट पर नजर आना उनका इस मैच में खेलने की संभावना को जरूर बढ़ाता हैं. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में शुभमन के खेलने या नहीं खेलने को लेकर बीसीसीआई ने अबतक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया हैं.
ODI World Cup 2023: विराट कोहली और नवीन-उल-हक की दुश्मनी कैसे हुई खत्म, अफगानी खिलाड़ी ने किया खुलासा
शुभमन गिल का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछला रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा हैं. इसके अलावा गिल इस साल वनडे फोर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. गिल ने साल 2023 में वनडे की 20 पारियों में 72.35 की औसत से कुल 1230 रन बनाए हैं. ऐसे में पाक के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर शुभमन टीम इंडिया का हिस्सा बनते हैं, भारतीय टीम को और मजबूती मिलेगी.