India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी मुकाबले में पहली पारी के 9वें ओवर के दौरान कुछ ऐसा घटा, जिसने मैदान का माहौल ही बदल डाला. दरअसल, पहली पारी के 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या बॉलिंग करते हुए चोटिल हो गए. जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए.
ऐसे में कप्तान रोहित ने इस ओवर की बाकी बची 3 गेंद फेंकने के लिए विराट कोहली को बुलाया. जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस जोर-जोर से कोहली-कोहली चिल्लाने लगे. इस दौरान कोहली ने काला रंग का चश्मा लगाकर जैसे ही अपनी पहली गेंद फेंकी, फैंस के बीच जोश देखने लायक था.
कोहली की गेंदबाजी इस वजह से भी खास मूमेंट रही, क्योंकि विराट इस मुकाबले में करीब 6 साल बाद वनडे में गेंदबाजी करने उतरे थे. इससे पहले कोहली वनडे में आखिरी दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे थे.