ICC Cricket World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
फाइनल में भारत से भिंड़त को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'फाइनल में स्टेडियम पूरा भरा होगा, लेकिन मुझे पता है कि वहां एकतरफा फैंस होंगे. मगर हमें इस चीज को एक्सेप्ट करना होगा. कमिंस का कहना है कि साल 2015 वर्ल्ड कप मेरे करियर में अब तक सबसे यादगार रहा है. इसलिए अब मैं भारत के सामने फाइनल मुकाबला खेलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है. कंगारू टीम ने कुल 5 वर्ल्ड कप खिताब जीते है. जबकि भारतीय टीम ने कुल 2 खिताब अपने नाम किए है. हालांकि, टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच हारी नहीं है. इतना ही नहीं, टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाली भिंड़त को लेकर फैंस के बीच भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा हैं.