World Cup 2023 Final: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपना छठा वर्ल्ड कप का खिताब जीता. जबकि इस हार के साथ ही एकबार फिर भारत खिताब जीतने से चूक गया और 20 साल बाद एक बार फिर फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम भारत पर हावी रही. इस मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी 240 रनों पर ही सिमट गई. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य बहुत आसानी के साथ चेज किया.
वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हमने अपना बेस्ट क्रिकेट फाइनल के लिए बचाकर रखा था. इस टूर्नामेंट में हम अधिकतर बार पहले बल्लेबाजी कर के आए थे, लेकिन हमने सोचा आज लक्ष्य का पीछा करते हैं. पिच समय के साथ धीमी हो रही थी, लेकिन हेड ने अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया."
'ऐसा नहीं होना चाहिए था...', World Cup हारने के बाद बोले रोहित शर्मा
पैट कमिंस ने आगे कहा, “हमने सोचा था कि इस विकेट पर 300 का स्कोर चेज़ करना मुश्किल है, लेकिन कोशिश की जा सकती है. 240 का स्कोर देखकर हम उत्साहित थे. ट्रैविस वही करते हैं, जो वो बड़े मुकाबलों में करते आए हैं. उन्होंने आज अपना क्लास दिखाया. सेलेक्टर्स ने उन्हें सपोर्ट किया और ये एक बड़ा रिस्क था. हमने ये रिस्क लिया और हमें इसका रिजल्ट मिला. मैं बोलिंग से भी खुश हूं. यह एक स्पेशल मोमेंट है.”