वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' पर कहा था कि ‘‘मैं कभी भी एक्सेप्ट नहीं कर सकता कि बेस्ट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय टीम कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम है."
कैफ की इस बात पर आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘‘मैं एमके (मोहम्मद कैफ) को पसंद करता हूं. दिक्कत ये है कि कागज पर क्या है, यह मायने नहीं रखता. अंत में जब मायने रखता है तब आपको प्रदर्शन करना होता है. इसलिए ही इसे फाइनल बोलते हैं. यही दिन मायने रखता है और यह किसी भी टीम के हक में जा सकता है, यही खेल है."
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम लगातार 10 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. हालांकि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला 6 विकेट से हार गई थी. भारत पर जीत दर्ज करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.