'गणपति बप्पा मोरया' और 'भारत माता की जय' जैसे मशहूर मंत्र आमतौर पर भारत में गूंजते हैं, जो पूरे देश में उत्सव के समय और खेल आयोजनों के दौरान बजते नजर आते हैं. इसकी ताजा झलक सोमवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दिखाई दी, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरी थी.
इस दौरान मैच का लुत्फ लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के कुछ फैन्स 'गणपति बप्पा मोरया', 'वंदे मातरम', 'जय माता दी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
मैच की बात करें तो श्रीलंका से मिले 210 रनों के टारगेट को कंगारू टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल हुई.