भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में सभी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का इंतजार है. इस मैच की टिकटों को लेकर मारामारी जारी है, जिसने फैन्स की टेंशन बढ़ाई है. लेकिन अब बीसीसीआई ने फैन्स को गुड न्यूज दी है, जिसमें बोर्ड ने तय किया है कि वह भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 14 हजार टिकट जारी करेगा.
World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की विशाल जीत, श्रीलंका को 102 रनों से दी शिकस्त
बोर्ड के इस कदम के बाद क्रिकेट फैंस अब ऑनलाइन जाकर भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट खरीद सकते हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.
टीम इंडिया इससे पहले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जो चेन्नई में खेला जाएगा.