World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वर्ल्ड कप 2023 में खेले जाने वाले नॉकआउट मैचों के टिकट आज रात 8 बजे रिलीज होंगे. लीग स्टेज मैच अब समाप्ति की ओर है.
ऐसे में 15 और 16 नवंबर को इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. जबकि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में फैंस के पास नॉकआउट मैचों के टिकट खरीदने का यह आखिरी मौका होगा.
बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. हालांकि, सेमीफाइनल में चौथी टीम बनने के लिए फिलहाल न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम रेस में बनी हुई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इन तीनों टीमों में से कौन-सी एक टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल होगी.
'वह बहुत बिजी रहता है...', Virat Kohli को लेकर बातों ही बातों में Yuvraj Singh ने कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 15 नवंबर को चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम और भारत के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.