World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली और केएल राहुल के बातचीत की एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की है, जिसमें दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी साझेदारी और जल्दी विकेट गिर जाने के बाद उन्हें कैसा लग रहा था, इन बातों को शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो में जब कोहली ने कहा, "राहुल जब आप बैटिंग के लिए आए तो सिचुएशन आइडियल नहीं थी. आप मैदान में आने के दौरान भी पैड और ग्लव्स ठीक कर रहे थे. मैंने आपसे कहा कि अचानक हालात बदल गए हैं. ईमानदारी से कहूं तो स्थिति बहुत ही विचित्र थी."
कोहली ने इतना कहने के बाद राहुल से पूछा कि आपकी फीलिंग उस वक्त क्या थी? जिसके जवाब में राहुल ने कहा, "मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. कई बार जब बॉलर कुछ करते हैं तो आप विकेट गंवाते हैं. चार-पांच ओवर में ऐसा होता है. लेकिन दो ओवर में इस तरह विकेट गिरने से हैरान था. मैं ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद नहाकर कुछ देर आराम करने का सोच रहा था लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण मुझे मैदान पर उतरना पड़ा."
World Cup 2023: अस्पताल में भर्ती हुए Shubman Gill, टीम मैनेजमेंट को दी गई यह खास सलाह
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में 200 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 2 रन पर रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर समेत अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में राहुल और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए यह मैच भारत की झोली में डाल दिया था. इस मुकाबले में राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली थी, तो कोहली ने शानदार 85 रन बनाए थे.