World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर फाइनल में पहुंचने की बधाई दी. BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक वीडियो शेयर की.
इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच याराना देखने को मिली. वहीं इस वीडियो में आर अश्विन 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के हाथ चूमते हुए नजर आए. इतना ही नहीं, वनडे करियर का अपना 50वां ऐतिहासिक शतक जड़ने वाले विराट कोहली टीम के सभी खिलाड़ियों से गले मिलते दिखाई दिए.
इस दौरान ड्रेसिंग रूम में युजवेंद्र चहल भी नजर आए और वे कोहली और ईशान किशन से गले भी लगे. इसके बाद टीम इंडिया होटल के लिए रवाना हुई. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने मुंबई का भाई कौन? नारें भी लगाए. जिसके जवाब में फैंस जोर-जोर से रोहित-रोहित चिल्लाते हुए भी नजर आए.