England vs Pakistan: इंग्लैंड ने वर्ल्डकप 2023 के 44वें मैच में पाकिस्तान को 93 रनों से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक के दमपर 337 रनों का स्कोर बनाया था.
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके. 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 244 रन ही बना सकी और मुकाबले को 93 रनों से हार गई.
पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने 51 रन बनाए वहीं इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम ऑफिशयली वर्ल्डकप 2023 में सेमीफाइल की रेस से बाहर हो गई है.