भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वर्ल्ड कप का मुकाबला ईडन गार्डन्स में होना है. इस मैच की टिकटों की बिक्री और कालाबाजारी की कई शिकायतें दर्ज की गई थीं. ऐसा होने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बड़ा फैसला लेते हुए आयोजकों द्वारा राजभवन को दिए गए सभी कंप्लीमेंट्री टिकटों को वापस कर दिया है.
IND v SA: मजूबत इंडिया से होगी साउथ अफ्रीका की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
उन्हें टिकटें बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए थे. इसको लेकर एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'राज्यपाल ने सीएबी को टिकट लौटा दिए हैं. उन्होंने राजभवन में एक 'जनता स्टेडियम' खोलने का फैसला किया है, जहां लोग विशाल स्क्रीन पर मैच देख सकेंगे. यहां लोगों को 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. राजभवन लॉन में प्रवेश के लिए फैन्स ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.'
अधिकारी ने बताया कि राजभवन शिकायत प्रकोष्ठ को रविवार के मैच के टिकटों की कालाबाजारी की कई शिकायतें मिलने के बाद राज्यपाल का फैसला आया. पुलिस ने कहा कि 1 नवंबर से अब तक टिकटों की गैरकानूनी बिक्री के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.