टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 के 45वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए शतक जड़ा.
दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 128 गेंदों पर 208 रनों की साझेदारी की. श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली वहीं केएल राहुल के बल्ले से 102 रन निकले. 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डच टीम 47.5 ओवर में 250 रन ही बना सकी और मुकाबले को 160 रनों से हार गई.
World Cup 2023: 'लंबे समय खेलना पड़ेगा...', Sourav Ganguly ने पाकिस्तान को समझाया सफलता का सीक्रेट
टीम इंडिया के लिए बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम भी 1-1 विकटे रहा. बता दें कि भारत को 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है.