इंग्लैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज रीस टॉपली की जगह सोमवार को अनुभवहीन तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को मौजूदा वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया है. टॉपली शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.
Watch! Shreyas Iyer को मिला शानदार कैच पकड़ने का इनाम, स्पाइडरकैम से हुआ बेस्ट फील्डर का ऐलान
वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड के ऑप्शनल खिलाड़ियों की लिस्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कार्से पर दांव खेलना बेहतर समझा. कार्से को नियमों के मुताबिक इंग्लैंड की टीम में शामिल करने के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है.
कार्से ने महज 12 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर प्रभावित करने के बाद नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था.