Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मुकाबले में डेविड मिलर ने गजब का कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिलर द्वारा पकड़ा गया कैच एक नहीं बल्कि तीन कोशिशों में पूरा किया गया था.
World Cup 2023: Rachin Ravindra का बेंगलुरु में हुआ जोरदार स्वागत, दादी ने उतारी नजर; देखें VIDEO
ये वाक्या अफगानिस्तान की इनिंग के 24वें ओवर में घटा जब एनगिडी के ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमत शाह ने स्क्वायर ड्राइव शॉट खेला था. ये बॉल सीधा मिलर की गोद में जा रही थी, लेकिन वो पहली बार में बॉल को पकड़ नहीं पाए थे. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथों में नहीं आई. ऐसे में सभी को लगा कि मिलर कैच टपका देंगे, लेकिन आखिरकार तीसरे बार में मिलर ने गेंद को लपक लिया.