World Cup 2023: अनुभवी ऑलराउंडर Angelo Mathews और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा शुक्रवार को लखनऊ में रिजर्व खिलाड़ियों के रूप श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है. मैथ्यूज और चमीरा दोनों ने पिछली वनडे सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ जून में खेली थी.
श्रीलंका क्रिकेट ने एक्स पर लिखा, 'श्रीलंका क्रिकेट घोषणा करता है कि एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंता चमीरा रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारत में टीम के साथ जुड़ेंगे. चयनकर्ताओं ने यह फैसला किया है जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि टीम के किसी खिलाड़ी को चोट जैसी आपात स्थिति में वैकल्पिक खिलाड़ी तैयार रहें.'
India vs Bangladesh: 6 साल बाद वनडे मैच में गेंदबाजी करने उतरे Virat Kohli, खुशी से झूम उठे फैंस
बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण वर्ल्डकप 2023 से बाहर हो चुके हैं. मैथ्यूज 36 साल के हैं और उन्होंने 221 मैच में छह हजार के करीब रन बनाने के अलावा 120 विकेट भी चटकाए हैं. पिछले कुछ समय में हालांकि उन्होंने अधिक गेंदबाजी नहीं की है.