World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र कहर बनकर टूटे. रचिन ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 96 गेंदों पर नाबाद 123 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रचिन ने 11 चौके और 5 छक्के जड़े. रचिन को लॉकी फर्गसन के चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.
बेहद कम लोग इस बात से परिचित हैं कि रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में जन्में रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति एक भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो 1990 के दशक में बैंगलोर से न्यूजीलैंड शिफ्ट हुए थे.
रचिन रवींद्र ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में वेलिंगटन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर की थी. 2017 में, उन्हें न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम में शामिल किया गया, और उन्होंने 2018 में अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले मैच को लेकर नहीं दिखा उत्साह, खाली दिखा स्टेडियम
रचिन रवींद्र के नाम की कहानी बेहद दिलचस्प है. उनके पिता क्रिकेट के बेहद शौकीन हैं, और वो भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन हैं. जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया. उन्होंने राहुल के Ra और सचिन के Chin को मिलाकर बेटे का नाम रचिन रखा.