बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. टीम के इस खराब प्रदर्शन के लिए कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया. वहीं पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा ने इसके लिए अपने बोर्ड की जमकर क्लास लगाई है.
रमीज राजा ने कहा, गेंदबाज नई गेंद से विकेट नहीं लेंगे और जमकर रन लुटाएंगे तो बाबर क्या खाक कप्तानी करेगा. फिर कुछ क्रिकेटर्स का मजमा लगाएंगे और कहेंगे कि आप ही बताएं कि चीजों को कैसे ठीक करें? अरे फिर आपको क्रिकेट बोर्ड में क्यों बिठाया? ये सिर्फ कप्तान बदल दें, कोचिंग स्टाफ बदल दें और सोचेंगे कि हमने बहुत बड़ा फैसला ले लिया. अब चीजें ठीक हो जाएंगी तो ये सबसे बड़ी गलतफहमी में हैं.'
रमीज ने आगे कहा, 'जब तक आप में क्रिकेट के प्रति प्यार और पैशन नहीं होगा, तब तक पाकिस्तान का क्रिकेट एक इंच ठीक नहीं होगा. इसके लिए आप खुद को बदलें. क्या इस तरह से खबरें लीक करते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट की मां-बहन एक कर रहे हैं. आप चीफ सेलेक्टर हैं आप उनकी रिकॉर्डिंग सुने. उन्होंने बाबर आजम और रिजवान के खिलाफ जमकर जहर उगला है.'