ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने टीम इंडिया पर टॉस में धांधली का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर बख्त की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
जिसमे वे एक टीवी डिबेट के दौरान कहते है, 'रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं तो वह सिक्के को दूर फेंकते हैं और विपक्षी टीम का कप्तान जाकर देखता भी नहीं है कि जो कॉल किया गया है वह सही है या गलत.
सिकंदर बख्त की इस बात को सही साबित करने के लिए इस वीडियो में रोहित शर्मा के टॉस वाले कुछ क्लिप भी जोड़कर दिखाए गए हैं, जिसमें रोहित से टॉस का सिक्का दूर गिरता नजर आ रहा है. वहीं बख्त के इस बयान पर भारतीय फैंस ने नाराजगी जताई है और वे सिकंदर बख्त को पाकिस्तान की हार नहीं भूलने के चलते ऐसे झूटे आरोपों को लगाने कि बात लिखकर कमेंट कर रहे हैं.
World Cup 2023: वानखेड़े की पिच को लेकर सवाल उठाने वालों पर भड़क उठे Sunil Gavaskar, सुनाई खरी-खोटी
बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद पाकिस्तान को अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था और फिर पाकिस्तान लीग स्टेज राउंड से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इसके बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से कोई न कोई बयान देखने को मिल रहे हैं.