Aus vs Ned, World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. हालांकि, इसके बाद मैक्सवेल ने स्टेडियम में ब्रैक के दौरान होने वाले लाइट शो को लेकर अपनी नाराजगी जताई.
मैक्सवेल ने कहा, "लाइट शो एक भयानक विचार है. इसकी वजह से सिर दर्द हो गया. आंखों को एडजेस्ट करने में भी टाइम लग रहा था. मुझे लगता है कि यह क्रिकेटर्स के लिए बहुत ही बेवकूफी भरा आइडिया रहा. यह फैंस के लिए बहुत अच्छा है. लेकिन क्रिकेटर्स के लिए नहीं.''
वहीं मैक्सवेल की टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने उनके बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''मुझे लाइट शो काफी पसंद आया. क्या माहौल था. यह सब कुछ फैंस के लिए ही था. आप सबके बिना हम वो नहीं कर सकते हैं, जो हमें पसंद है.''
ICC Rankings में भारत और दक्षिण अफ्रीका का बढ़ा दबदबा, खतरे में आया Babar Azam का ताज
बता दें कि जहां मैक्सवेल के इस बयान को लेकर फैंस ने अपनी नाराजगी जताई. वहीं, डेविड वार्नर के इस ट्वीट को लेकर फैंस उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. इस मुकाबले में मैक्सवेल के अलावा डेविड वार्नर ने भी शानदार शतक जड़ा था.
जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में 399 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. हालांकि, नीदरलैंड्स की टीम दूसरी पारी में 90 रनों पर ही सिमट गई. जिसके चलते कंगारू टीम इस मुकाबले को 309 रन के अंतर से जीतने में सफल रही.