वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने नाबाद 201 रनों की पारी खेलकर करिश्मा किया. उन्होंने टीम को उस नाजुक सिचुएशन में जितवाया, जब टीम 91 रनों पर सात विकेट गंवाकर हार के करीब थी.
World Cup 2023: अफगानिस्तान के Ibrahim Zadran ने रचा इतिहास, Sachin Tendulkar को दिया शतक का क्रेडिट
शतक बनाने के बाद उनको पैरों में क्रैम्प की समस्या हुई लेकिन वह टिके रहे और अपनी टीम के लिए रन बनाते रहे. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 291 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.
जादरान वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा रहमत शाह ने 30 जबकि राशिद खान ने सिर्फ 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोस हेजलवुड ने सर्वाधिक दो विकेट झटके. 292 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
टीम ने 91 रनों तक आते-आते सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने टीम को जिताकर ही दम लिया. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 202 रन जोड़े. इस दौरान कमिंस ने बल्ले से सिर्फ 12 रनों का योगदान दिया. मैक्सवेल की पारी में 21 चौके और दस छक्के शामिल रहे.