Cricket World Cup 2023: मौजूदा वर्ल्डकप 2023 में अबतक दस लाख से अधिक फैंस ने भाग लिया है और ये टूर्नामेंट इतिहास में सबसे अधिक भाग लेने वाले आईसीसी आयोजनों में से एक बनने की राह पर है.
आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि छह मैच बाकी होने के साथ, शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान दस लाखवां फैन टर्नस्टाइल के माध्यम से आया.
आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेट्ले ने कहा, '10 लाख से अधिक दर्शकों और रिकॉर्ड-तोड़ व्यूअरशिप के साथ, आईसीसी मैन्स क्रिकेट विश्व कप 2023 ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को वनडे फॉर्मेट को समर्थन दिया. साथ ही इस फॉर्मेट पर अपनी दिलचस्पी की याद दिला दी है, जो ये दिखलाता है कि विश्व कप क्रिकेट को कितना महत्व दिया जाता है. जैसे-जैसे हम नॉक आउट स्टेज की तरफ बढ़ रहे हैं, हम कोशिश करेंगे कि ये इवेंट और भी कई रिकॉर्ड तोड़े और वनडे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खेल दर्शक देखें.'