वनडे वर्ल्ड कप में गुरुवार को न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में एकतरफा जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच चुकी है. वहीं, इस जीत से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.
World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, गेंद से चमके ट्रेंट बोल्ट
मौजूदा समय में पाकिस्तान के लिए हल्की सी उम्मीद बाकी है. अगर उसे आगे जाना है तो टीम को नामुमकिन को मुमकिन बनाना होगा, लेकिन उसके चांस ना के बराबर हैं.
टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगर पहले बैटिंग करती है तो उसे 400 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लिश टीम को 113 या इससे कम स्कोर पर रोकना होगा. वहीं टीम अगर बाद में बैटिंग करती है तो उसे इंग्लैंड से मिले टारगेट को 16 गेंदों में ही हासिल करना होगा, जो कि नामुमकिन सा लगता है.