ENG vs IND: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड को चाहिए बस जीत

Updated : Oct 28, 2023 14:45
|
Editorji News Desk

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पांच में से पांच मैच जीत चुकी टीम इंडिया के हौसले इस समय बुलंद हैं. जीत का यह सिलसिला टीम रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी, क्योंकि यहां जीत से भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.

World Cup 2023: हरभजन ने खराब अंपायरिंग को माना पाकिस्तान की हार की वजह, ग्रीम स्मिथ ने पूछा सवाल

इसके साथ ही मेन इन ब्लू पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी अपमानजनक हार का बदला लेने के लिए भी उत्सुक होगी, जहां इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में 10 विकेट से रौंदा था. बात करें इंग्लैंड की तो उसका हालत पतली है. टीम शुरुआती पांच में से चार मैच हार चुकी है, जहां एक और हार उसके खिताब बचाने की उम्मीदें को धराशायी कर देगी.

भारत के पास हालांकि इकाना स्टेडियम को लेकर बहुत अच्छी यादें नहीं हैं. पिछले साल उसने इस मैदान पर एकमात्र वनडे मैच गंवाया था. लखनऊ का विकेट धीमा है और स्पिनरों के लिए मददगार है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच कैसा व्यवहार करती है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले सतह को फिर से तैयार किया गया है.

टीम न्यूज

हार्दिक पांड्या अभी भी ठीक नहीं हुए हैं और इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत इस मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड 

वनडे वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमें 8 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 4 और भारत ने 3 मैच जीते हैं. 2011 में एक गेम टाई पर समाप्त हुआ था. भारत अगर रविवार को इंग्लैंड को हराने में सफल रहता है तो उसकी डिफैंडिंग चैम्पियन टीम पर 20 साल में पहली वर्ल्ड कप जीत होगी.

दोनों टीमों के बीच कब शुरू होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.

कहां देखें IND vs ENG वर्ल्ड कप मैच?

भारत में फैन्स भारत-इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.

कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

फैन्स भारत-इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Team India

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video