IND vs PAK Match Tickets: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में 14 हजार अतिरिक्त टिकट निकालने का फैसला लिया था. ऐसे में अब बीसीसीआई ने इन टिकटों की बिक्री की तारीख और समय का ऐलान भी कर दिया है.
बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत के दो बहुप्रतीक्षित आगामी मैचों के लिए अपने टिकट प्राप्त करें. अहमदाबाद में पाकिस्तान और और पुणे बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के लीग मैचों के टिकट आज लाइव होंगे. आज रात आठ बजे से आप टिकट खरीद सकते हैं."
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
बता दें कि इन टिकटों को बीसीसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर खरीदा जा सकता है. बता दें कि पाकिस्तान मुकाबले के बाद भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलने उतरेगी.